top of page
Hindi Letters_edited.jpg
Hindi Letters_edited_edited.jpg

व्याकरणी को जानें 

व्याकरणी हिंदी भाषा के संवर्धन हेतु किया गया एक संकल्प है। व्याकरणी हिंदी लेखन में सहायता प्रदान करने वाला एक अद्वितीय प्रयास है। व्याकरणी सर्वसाधारण को अपनी भाषा में अभिव्यक्ति प्रदान करने का एक अधिकार है। व्याकरणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से सभी को हिंदी भाषा में स्वयं को अभिव्यक्त करने का एक ऐसा माध्यम है जो हिंदी भाषा को उसके शुद्ध स्वरुप में प्रेषित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।

आज जिस प्रकार से स्व-भाषा का प्रसार हो रहा है, उसमें एक ऐसे एप की निश्चित आवश्यकता अनुभव की जा रही है जो भाषा सम्बन्धी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ती कर सके। भारत सरकार की नयी नीति के अनुसार अब छात्र  उच्च शिक्षा स्व-भाषा में प्राप्त कर सकेंगे तो ऐसे में भाषा की अभिव्यक्ति के अंतर को पाटने हेतु तथा इसमें गति देने हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनित एप का निर्माण आवश्यक हो जाता है। 

जिस  प्रकार से सरकारी कार्यों में हिंदी एवं अन्य स्वदेशी भाषाओं का प्रयोग बढ़ रहा है तथा बढ़ती जन-जागरूकता एवं जन-भागीदारी अर्थ-व्यवस्था को चलाने में अपना योगदान दे रही है, उसे देखते हुये भी इस प्रकार के एक एप की प्रबल आवश्यकता अनुभव की जा रही है।

व्याकरणी ही इसका एकमात्र समाधान है। जिस प्रकार अंग्रेजी भाषा हेतु ग्रामरली नाम का एप है, उसी प्रकार हिंदी भाषा हेतु उसी स्तर के व्याकरणी एप की अत्यधिक आवश्यकता है। एक ऐसा एप जो व्याकरण के संशोधन का सुझाव दे सके, शब्द-संरचना की त्रुटियों को दूर कर सके, वाक्य-विन्यास को परिष्कृत कर सके, भाषा के सौष्ठव का ध्यान रख सके और हिंदी भाषा को एक उन्नत स्वरुप में अभिव्यक्त कर सके।  

व्याकरणी, हमारे लिये एक अभियान है। एक ऐसा अभियान जिसका आरम्भ प्रथमतः हम हिंदी भाषा में दक्षता प्राप्त करने हेतु करेंगे तथा तदुपरांत इसमें अन्य भारतीय भाषाओँ को सम्मिलित किया जायेगा। 'सर्वजन हिताय' की मूल भावना के साथ प्रारंभ किया गया यह अभियान सर्वजन के सहयोग की अनुपस्थिति में पूर्ण न हो सकेगा। मैक्सप्रो एआई के इस महा-अभियान से किसी भी रूप में जुड़ने के लिये आप हमें हमारे ई-मेल  team@maxproai.in पर संपर्क कर सकते हैं।

धन्यवाद।       
   
bottom of page